भारत गणराज्य के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी बौंसी के ‘श्यामा चरण योगपीठ’ गुरुधाम विगत 04 अप्रैल 2017 को आए और इस संस्था में धार्मिक दीक्षा की इच्छा व्यक्त की. यहाँ उन्होंने बताया कि उनकी माताजी भी इस संस्था के संस्थापक भूपेंद्र नाथ सान्याल महाशय से दीक्षित थीं. इस यात्रा क्रम में वे रांची से देवघर आए और बाबा बैद्यनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. 11 पंडितों ने यहाँ उनको पूजा कराई. फिर वे प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय की रूपरेखा देखने कहलगांव (भागलपुर) पहुंचे. यात्रा के अंत में वे गुरुधाम पहुंचे. यहाँ उन्होंने सागर मंथन वाले मंदार पर्वत को भी देखा.
C
Wednesday, April 12, 2017
बौंसी ‘गुरुधाम’ में आए राष्ट्रपति
भारत गणराज्य के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी बौंसी के ‘श्यामा चरण योगपीठ’ गुरुधाम विगत 04 अप्रैल 2017 को आए और इस संस्था में धार्मिक दीक्षा की इच्छा व्यक्त की. यहाँ उन्होंने बताया कि उनकी माताजी भी इस संस्था के संस्थापक भूपेंद्र नाथ सान्याल महाशय से दीक्षित थीं. इस यात्रा क्रम में वे रांची से देवघर आए और बाबा बैद्यनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. 11 पंडितों ने यहाँ उनको पूजा कराई. फिर वे प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय की रूपरेखा देखने कहलगांव (भागलपुर) पहुंचे. यात्रा के अंत में वे गुरुधाम पहुंचे. यहाँ उन्होंने सागर मंथन वाले मंदार पर्वत को भी देखा.
Subscribe to:
Posts (Atom)